Braj Yatra
Photos of Braj Yatra (Since 24 Years )
श्री ब्रज भावना ट्रस्ट के द्वारा विगत २४ वर्षो से भव्य श्री बृज चौरासी कोस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. भावपूर्ण रसमयी अवं सुगमता के साथ साथ सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त इस यात्रा में ब्रिज में व्याप्त चौरासी कोस के अंदर जो भी ठाकुर श्री कृष्णा के दर्शनीय अवं लीला स्थल है उनका विवरण के साथ दर्शन कराया जाता है. भोजन मेडिकल फैसिलिटी साफ़ सफाई रुकने की व्यवश्था सब कुछ सुचारु रूप से होता है !!
इस यात्रा की सेवा 10000/- प्रति व्यक्ति होती है!! इसमें करीब 150-200 लोगो का समायोजन होता है!! रुकने की व्यवस्था प्रति रात्रि एक ही जगह श्री ब्रज भावना ट्रस्ट में होती है !!
